बागपत में बीती देर रात को नकाबपोश बदमाशों ने एक कपड़े व्यवसायी को अपना निशाना बनाया है. बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी और उसके बेटे को बंदूक की नोंक पर रखकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात बदमाश लाखों का सामान लूट कर घटनास्थल से फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है. सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. नकाबपोश बदमाश CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं. इस मामले के बाद पूरे इलाके में व्यापारियों के भीतर दहशत और खौफ का माहौल व्याप्त हो गया है. जाने क्या है, पूरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार बागपत के मुख्य बाजार में सोनू की ठाकुरद्वारा के पास कपड़े की दुकान है. ध्यातव्य है कि बुधवार की देर रात करीब 9:00 बजे व्यवसायी सोनू और उनके पिता प्रकाश चंद जैन दुकान पर मौजूद थे. तभी बाइक पर सवार 3 बदमाश मौके पर पहुंचे और दोनों बाप-बेटे को गन पॉइंट पर रख लिया. बदमाशों ने दुकान के भीतर लाखों रुपए की लूट की घटना का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. व्यापारियों में बढ़ी दहशत
यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद आस-पास के दुकान व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल जांच पड़ताल शुरू की. ध्यातव्य है कि खबर लिखे जाने तक बदमाशों के बारे में बागपत पुलिस कुछ भी पता नहीं लगा पाई है. इस मामले में पुलिस अधिकारी मनीष मिश्र का कहना है कि बहुत ही जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा.