गन पॉइंट पर व्यवसायी बाप बेटे से हुई लूट से मची दहसत
| Sep 29, 2022, 12:26 IST
बागपत में बीती देर रात को नकाबपोश बदमाशों ने एक कपड़े व्यवसायी को अपना निशाना बनाया है. बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी और उसके बेटे को बंदूक की नोंक पर रखकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात बदमाश लाखों का सामान लूट कर घटनास्थल से फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है. सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. नकाबपोश बदमाश CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं. इस मामले के बाद पूरे इलाके में व्यापारियों के भीतर दहशत और खौफ का माहौल व्याप्त हो गया है.

