गुजरात ATS ने GST विभाग के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन में शनिवार को सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे जिलों में 150 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि इस जॉइंट ऑपरेशन में टैक्स चोरी और अंतरराष्ट्रीय मार्गों से पैसे के लेन-देन की जांच की जा रही है. गुजरात में चुनाव से पहले रिकॉर्ड नकदी बरामद
जानकारी के लिए बता दें कि, सुरक्षा एजेंसियों (गुजरात ATS और GST) ने विधानसभा चुनावों के दरमियान रिकॉर्ड राशि की बरामदगी करते हुए गुजरात में 71 करोड़ 88 लाख रुपये की बरामदगी की है. जाँच सुरक्षा एजेंसियों ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया था और इसी के तहत चुनाव की घोषणा के कुछ ही दिनों के अंदर गुजरात में 71.88 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई जो साल 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए लागू आचार संहिता की पूरी अवधि के दरमियान हुई 27.21 करोड़ रुपये की बरामदगी से कहीं ज्यादा है. निर्वाचन आयोग ने आगे कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंद्रा पोर्ट पर 'गलत घोषणा और आयात कार्गो में छिपाकर' तस्करी किए जा रहे 64 करोड़ रुपये के खिलौने और अन्य सामानों की बहुत बड़े पैमाने पर जब्ती की भी सूचना दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.