home page

केजरीवाल तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर, बोले-भय से चल रहा शासन

 | 
केजरीवाल तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर, बोले-भय से चल रहा शासन


अहमदाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा)के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरते ही केजरीवाल ने भाजपा सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने गुजरात को गर्त में धकेल दिया है। गुजरात में भाजपा का शासन नहीं, बल्कि भय का शासन चल रहा है। बीती रात अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचते ही आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में 7 ज़ोन में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया है, इसी को लेकर केजरीवाल गुजरात आए हुए हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा सकता : केजरीवाल

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन इसके खिलाफ कोई आवाज उठाने वाला नहीं है। लोग बड़ी उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी की ओर देख रहे हैं। पिछले 6-7 महीनों में पूरे गुजरात में, उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक, हर जगह आप की रैलियां और सभाएं हो रही हैं, जिनमें भारी भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास पैसे भी नहीं हैं, हम तो एक साधारण पार्टी हैं, फिर भी लोग अपने खर्च पर, अपने पैसों से आम आदमी पार्टी की सभाओं में आ रहे हैं। पहले लोगों में निराशा थी कि भाजपा नहीं तो कौन? कांग्रेस से भी कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब लोग आम आदमी पार्टी की ओर देख रहे हैं।

आखिरी वक्त में पार्टी प्लॉट की बुकिंग रद्द, बदला गया स्थल

आज अहमदाबाद के निकोल स्थित उदय ग्रीन पार्टी प्लॉट में मध्य ज़ोन बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन होना था, लेकिन आखिरी समय में पार्टी प्लॉट मालिक ने बुकिंग रद्द कर दी। इसके चलते आम आदमी पार्टी को कार्यक्रम स्थल बदलना पड़ा। अब यह सम्मेलन साणंद-बावला रोड स्थित लोडरियाल गांव में आयोजित किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने पार्टी प्लॉट मालिक को धमकाकर बुकिंग रद्द करवाई है। पार्टी का कहना है कि 2.30 लाख रुपये देने के बावजूद अंतिम समय में बुकिंग रद्द कर दी गई। इन सभी सम्मेलनों को अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे।

इस सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के अलावा प्रदेश प्रभारी गोपाल राय सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। 19 जनवरी को वडोदरा में पूर्व ज़ोन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

_________________

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे