राजधानी के एक्यूआई में सुधार, ग्रैप एक की पाबंदयां हटाई गईं

नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। तेज हवा के कारण शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 153 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। इसको देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राजधानी में लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण एक की पाबंदियां हटा दी हैं।
शनिवार को सीएक्यूएम ने बताया कि दिल्ली की स्थिति को देखते हुए उपसमिति की आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मौसन विभाग के पूर्वानुमान की समीक्षा की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर आयोग ने राजधानी से ग्रैप चरण एक की पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को ग्रैप एक की पाबंदियां लगाई गई थीं। इन पाबंदियों के तहत होटल और रेस्टोरेंट में कोयला और लकड़ी का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध,
बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीज़ल वाहनों पर सख्त निगरानी,
निर्माण और विध्वंस के कामों में धूल नियंत्रण के लिए विशेष उपाय,
खुले में कचरा जलाने पर सख्ती
उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए सख्त नियम, शामिल होते हैं।
इसके अलावा निर्माण कार्य और औद्योगिक इकाइयों के उत्सर्जन पर हल्के प्रतिबंध शामिल होते हैं।
ग्रैप के चार चरण
ग्रैप में कुल चार चरण आते हैं। पहला चरण तब लागू होता है, जब एक्यूआई 201 से 300 के बीच रहता है। इसके बाद दूसरा चरण एक्यूआई 301 से 400 के बीच रहने पर लागू होता है जबकि तीसरा चरण एक्यूआई 401 से 450 रहने पर लागू किया जाता है। वहीं, चौथे चरण में एक्यूआई के 450 से अधिक होने पर इसे अमल में लाया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी