ग्राहकों को ईजी लोन दिलाने के नाम पर ठगी

 | 
ग्राहकों को ईजी लोन दिलाने के नाम पर  दिल्ली पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. दिल्ली के द्वारका में पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें 6 लड़कियां भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक फर्जी कॉल सेंटर में भोले-भाले लोगों को टारगेट करके उनसे चीटिंग की वारदात को अंजाम दिया जाता था. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 1700 सौ से ज्यादा लोगों को ईजी लोन दिलाने के नाम पर टारगेट किया जा चुका था. पुलिस के अनुसार जब इसकी सूचना ऑपरेशन टीम को मिली थी और बिंदापुर पुलिस के साथ ऑपरेशन सेल की टीम ने उत्तम नगर के बाल उद्यान रोड पर छापा मारा तो इस फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया. DCP द्वारका एम हर्षवर्धन ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आमिर, रोहित वर्मा, फैजल, विशाल, मोहित कुमार, संतोष, निधि, मेघा, अंशु, श्वेता, उषा और अर्चना शामिल हैं. ये सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 21 मोबाइल, 29 रजिस्टर, 2 नोटपैड और एक लैपटॉप भी जब्त किया है. DCP ने आगे बताया कि कॉल सेंटर चलाने वाला फैजल है, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का निवासी है. उसने अपनी टीम को यह भी बता रखा था कि उसका काम दवाई सेल करना और उस दवाई का प्रचार-प्रसार करना है. जानकारी के लिए बता दूं कि फैजल लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए काउंटर पर कुछ अलग-अलग कंपनियों की दवाई भी रखता था.