ऑपरेशन ऑल आउट की तैयारियों में सरकार, उपराज्यपाल ने की चेतावनी
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश की सरकार पाकिस्तान की शह में आतंकवाद को फिर से खड़ा करने की कोशिशों के खिलाफ सेना के साथ मिल कर ऑपरेशन ऑल आउट शुरू करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन की तैयारियों में हैं और छह महीने के अंदर इसका परिणाम सामने आ सकता है।
सिन्हा ने एक मीडिया सम्मेलन में यह बताया कि सरकार पाकिस्तान की शह के खिलाफ आतंकवाद को रोकने के लिए सीधे उपायों का समर्थन कर रही है और ऑपरेशन ऑल आउट इसका हिस्सा है। उन्होंने कहा, "हम पूरी तैयारी में हैं और छह महीने के अंदर हम देखेंगे कि हमारे प्रयासों का परिणाम क्या होता है।
श्री सिन्हा ने यहां पांचजन्य के 77वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर एवं ऑर्गनाइज़र के संपादक प्रफुल्ल केतकर से साक्षात्कार में श्री सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 एवं 35 ए हटने के बाद वहां की वादियों की गोलियाें की आवाज़ की जगह तरक्की का कोलाहल सुनायी दे रहा है।
नौजवानों के हाथों में पत्थर की जगह लैपटॉप आ गया है। राज्य में वर्ष 2022 में एक करोड़ 83 लाख सैलानी आये वहीं 2023 में सैलानियों की संख्या दो करोड़ 11 लाख से अधिक रही। जी-20 की बैठकाें के बाद पर्यटकों की संख्या साढ़े तीन गुना हो गयी है। राज्य में शैक्षणिक सत्र समय से चलने लगा है।