गोंडा में पुलिस हिरासत में संविदा बिजली कर्मचारी की मौत से गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को किया आग के हवाले

 | 
गोंडा में पुलिस हिरासत में एक बिजली संविदा कर्मचारी की मौत से गुस्साए लोगों ने नवाबगंज में हाईवे पर जाम लगाकर न्याय की मांग कर रहे है. गौरतलब है कि लोग पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. माझा थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोगों संग बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए है. ध्यातव्य है कि दोनों तरफ वाहनों की एक किमी लम्बी कतार लगी गई है. मौके पर 2 थाने की पुलिस लगी है. CO सदर समेत पुलिस के 8 वाहनों को तोड़ दिया गया है. पुलिस के ऊपर पथराव भी किया गया है. https://twitter.com/vocal_tv/status/1570324317556318209 गौरतलब है कि इससे पहले बीते गुरुवार को संविदाकर्मियों ने आपूर्ति ठप कर दी है. स्थिति यह है कि FIR की कापी देने के लिए पुलिस कर्मियों को थाने में किराए का जनरेटर मंगाना पड़ा. फिलहाल नबाबगंज कस्बा पुलिस के हिरासत में संविदा कर्मचारी की मौत की वजह से गम और गुस्से में सुलग रहा है. ध्यातव्य है कि बीते बुधवार को नबाबगंज के मांझा राठ निवासी संविदा बिजली कर्मचारी देवनारायण उर्फ देवा की मौत के बाद सभी लोग गुस्से में हैं. पुलिस भी किसी भी अनहोनी की आशंका में बुरी तरह सहमी हुई है. निलंबित SO भी भूमिगत हो गए हैं. सूत्र बताते हैं कि हिरासत में मौत के बाद SO थाने से नदारद हैं. वहीं CO व कई थानों की फोर्स थाने पर कैम्प कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बताया तो यह भी जाता है कि गुरुवार सुबह ही कई थानों की फोर्स थाने पर बुलाई गई है. जिसमें पड़ोसी जनपद बलरामपुर के सादुल्लाहनगर, रेहरा आदि थाने के फोर्स शामिल हैं. वहीं आला अफसर भी इस मामले पर नजर रख रहे हैं.