गाजियाबाद के नंदग्राम में दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी

 | 
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिहानी गांव में गुरुवार रात दोहरा हत्याकांड हुआ. गौरतलब है कि घर में एक महिला और किशोरी का शव मिला, जिसके बाद पुलिस को शुक्रवार दोपहर में सूचित किया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को महिला का शव घर में दूसरी मंजिल पर और 14 वर्षीय किशोरी का शव छत पर पड़ा मिला. पुलिस ने महिला की पहचान रेखापाल (35) और किशोरी की पहचान पाशू (14) के रूप में की है. इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस का कहना है कि पति पत्नी में विवाद रहने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तत्काल पति को हिरासत में लिया है. ध्यातव्य है कि पूछताछ के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा.