गौतम अडानी ने रचा इतिहास, बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी

 | 
गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. गौरतलब है कि अब दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क के बाद गौतम अडानी का नाम शामिल हैं. जानकारी के लिए बता दूं कि फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी ने अपना नाम बर्नार्ड अर्नॉल्ट को पछाड़कर स्थापित किया है. हालांकि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अभी वह तीसरे पायदान पर ही हैं.

कहां से आ रहा है, गौतम अडानी के पास इतना पैसा

गौतम अडानी की दौलत का बड़ा हिस्सा अडानी समूह के पास सार्वजनिक हिस्सेदारी से प्राप्त होता है, जिससे उन्होंने इसकी स्थापना की थी. मार्च 2022 स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन में उनके पास कुल 75% हिस्सेदारी है. वह अडानी टोटल गैस का लगभग 37%, अडानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र का 65% और अडानी ग्रीन एनर्जी का 61% मालिक हैं. ध्यातव्य है कि ये सभी कंपनियां सार्वजनिक रूप से कारोबार करती हैं और अहमदाबाद में स्थित हैं.

क्या है, अडानी की कहानी

ब्लूमबर्ग के अनुसार अडानी के पास भारत में सबसे बड़ा बंदरगाह संचालक, थर्मल कोयला उत्पादक और कोयला व्यापारी हैं. अडानी का जन्म गुजरात राज्य में हुआ था. कॉलेज छोड़ने के बाद किशोरावस्था में ही वह फिल्म नगरी मुंबई चले गए और अपने गृह राज्य लौटने से पहले उन्होंने हीरा कारेाबार में भी काम किया. जानकारी के लिए बता दूं कि उन्होंने वैश्विक व्यापार में अपनी शुरुआत अपने भाई के प्लास्टिक व्यवसाय के लिए पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) के आयात के साथ की. साल 1988 में उन्होंने वस्तुओं के आयात और निर्यात के लिए समूह की प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज की नीव रखी.