home page

गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, घातक हथियार बरामद

 | 
गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, घातक हथियार बरामद
गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, घातक हथियार बरामद


मुंबई, 13 मई (हि.स.)। गढ़चिरौली जिले में भामरागढ़ तहसील के कटरांगट्टा गांव के पास एक जंगल में सोमवार को मुठभेड़ में तीन नक्सलवादी मारे गए हैं। इनमें पेरमिली दलम के प्रभारी कमांडर वासु और दो महिला नक्सली शामिल हैं। मौके से सी-60 कमांडो की टीम ने घातक हथियार भी बरामद किये हैं।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने सोमवार को बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि नक्सलियों के पेरमिली दलम समूह के कुछ सदस्य भामरागढ़ तहसील के कटरांगट्टा गांव के पास एक जंगल में डेरा डाले हुए हैं। इसके बाद गढ़चिरौली पुलिस की विशेष विंग सी-60 कमांडो की दो टीमों को तुरंत इलाके में तलाशी के लिए भेजा गया। इसके बाद मौके पर पहुंचकर सी-60 कमांडो की टीमें क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थीं, इस दौरान नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। नक्सलियों की ओर से जब फायरिंग बंद हो गई तो पुलिस ने बहुत ही सावधानी से घटनास्थल का मुआयना करना शुरू किया । घटनास्थल पर पुलिस को एक पुरुष और दो महिला नक्सलियों के शव मिले, जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर एक एके-47 राइफल, एक कार्बाइन, एक इंसास राइफल, नक्सली साहित्य और अन्य वस्तुएं भी बरामद की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत