home page

मानकाचर में चार बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार

 | 

मानकाचर (असम), 30 जून (हि.स.)। दक्षिण शालमारा-मानकाचर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे झगरारचर इलाके से चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और मानकाचर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। चारों अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके थे। लेकिन बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन्हें समय रहते पकड़ लिया। फिलहाल सभी को संजय सादु बीएसएफ कैंप में रखा गया है।

पुलिस की गिरफ्त में आए चारों धुसपैठियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद वापस बंग्लादेशियों भेजा जाएगा। बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों ने इनसे गहन पूछताछ की है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश