बिहार के सारण में वाहन पलटा, महिला समेत पांच की मौत
पटना, 16 जून (हि.स.)। बिहार के सारण जिले के नयागांव थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव के पास पिकअप गाड़ी के पलटने से एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। साथ ही लगभग एक दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दो व्यक्ति को पीएमसीएच रेफर किया गया। पिकअप दिघवारा से मक्का लोड करके हाजीपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बाजितपुर के निकट पिकअप के एक चक्का में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के पिकअप पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर ओर हाजीपुर सदर अस्पताल भिजवाया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

