जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश, एक की मौत, एक गंभीर

• प्लेन में सवार थे दो पायलट
जामनगर, 2 अप्रैल (हि.स.)। जामनगर के कालावड रोड पर सुवरडा गांव के समीप फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। दुर्घटना में एक पायलट की मौत की खबर है, वहीं एक अन्य पायलट को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया है। जिस क्षेत्र में प्लेन क्रैश हुआ है, वहां आसपास आग की लपटें उठ रही हैं। धुएं के गुबार दूर से दिखाई दे रहा है। घटना की जानकारी होते ही कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, दमकल समेत पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया है।
जामनगर के कालावड रोड के सुवरडा गांव के समीप बुधवार रात फाइटर प्लेन के क्रैश होने से समूचे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। वायु सेना के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। प्लेन में 2 पायलट सवार थे, जिनमें एक की मौत हो गई है। फाइटर प्लेन के कई टुकड़े चारों ओर फैल गए। धमाके की आवाज और प्लेन के क्रैश होने की खबर सुन बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल के आसपास इकट्ठा हो गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय