यूपी में नकली नोट छापने का भंडाफोड, 3.90 लाख के नकली नाेट जब्त, तीन गिरफ्तार

लखनऊ, 27 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने नकली नोट छापने व तस्करी करने वाले गिरोह के तीन अपराधियाें को हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3.90 लाख रुपये के नकली नोट के अलावा अन्य सामान जब्त किया गया है।
एटीएस ने शुक्रवार काे बताया कि हापुड़ जिले के पिलखुआ क्षेत्र स्थित दिनेश नगर कॉलोनी में नकली नोट छापने और नोटों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने की सूचना मिली थी। एटीएस ने गुरुवार काे भोजपुर रोड पिलखुआ के पास एक कार से नकली नोटों के साथ गजेंद्र यादव और उसके साथी सिद्धार्थ झा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार यह लाेग लाखाें रुपये के जाली नाेटाें किसी सप्लायर काे देने जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान हापुड़ जिले के रहने वाले गजेंद्र यादव और नई दिल्ली निवासी सिद्धार्थ झा और बुलंदशहर निवासी विजय वीर चौधरी के रूप में हुई है। इस गिरोह का सरगना गजेंद्र यादव लखन रेलवे स्टेशन पिलखुआ में पोस्टमैन के पद पर तैनात था।
पुलिस के अनुसार गजेन्द्र नकली नोट छापने के लिए विजय वीर चौधरी से वाटरमार्क और सिक्योरिटी थ्रेड वाला स्पेशल पेपर लेता था। विजय वीर ने बताया कि वह ऑनलाइन पोर्टल अलीबाबा डॉट कॉम से पेपर मंगवाता था। नकली नोट तैयार करने के बाद वे गुर्गाें की मदद अन्य जिलों में सप्लाई करते थे। इन आराेपिताें की निशानदेही पर एटीएस ने पिलखुआ में किराए के फ्लैट पर छापा मारकर नकली नोट छापने का पूरा सेटअप बरामद किया है। पुलिस ने 500 रुपये के 400 नकली नोट, 200 रुपये के 800 नोट और 100 रुपये के 300 नकली और पांच अर्धनिर्मित नोट बरामद किए।
एटीएस ने गिरफ्तार आरोपिताें के खिलाफ एटीएस थाना लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एटीएस अब नकली नोट खरीदने वाले की तलाश में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक