Facebook से महिलाओं की फोटो चुराता, उसे एडिट कर न्यूड करता फिर फोटो भेज आपत्तिजनक वीडियो मंगवाता

 | 
Facebook और Whatsapp पर एडिट की हुई अश्लील फोटो भेजकर और वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी 85 से अधिक महिलाओं को ब्लैकमेल कर चुका है. उस पर IT एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. महिलाओं को ब्लैकमेल कर आरोपी उनसे Nude फोटो और Video मंगवाता था. ध्यातव्य है कि फरीदाबाद की महिला थाना NIT प्रभारी इंस्पेक्टर माया और उनकी टीम ने 4 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मीडिया सूत्रों से बातचीत में बताया कि, "गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय गणेश के रूप में हुई है. आरोपी पेशे से ट्रक ड्राइवर है." ध्यातव्य है कि गणेश के खिलाफ महिला थाना NIT में IT एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा था कि 6 मई 2022 को WhatsApp पर उसे एक मैसेज मिला. जिसमें उसकी अश्लील फोटो थी. पीड़िता ने आगे बताया कि उसका चेहरा किसी अश्लील फोटो से जोड़ा गया था. जानकारी के लिए बता दूं कि फोटो भेजने वाले आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसका नंबर ब्लॉक किया, तो यह फोटो Viral कर दी जाएगी. जिसके बाद महिला ने इस मामले की जानकारी अपने पति को दी. महिला के पति ने जब उस नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर बंद था. जिसके बाद पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई. ध्यातव्य है कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर माया के नेतृत्व में टीम बनाकर पुलिस ने छापेमारी की. विदित है करीब 4 महीने के बाद पुलिस ने आरोपी को बीते रविवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. 

Facebook पर महिलाओं से करता था संपर्क, मैसेंजर में भेजता था फोटो

पूछताछ में आरोपी ने आगे बताया कि वह Facebook पर लगातार महिलाओं को ढूंढ़ता रहता है और उनकी प्रोफाइल फोटो लेकर उसे किसी न्यूड महिला की फोटो से जोड़कर उस फोटो को एडिट कर देता था. जिसके बाद वह फेसबुक मैसेंजर और फेसबुक से महिला का नंबर लेकर WhatsApp पर फोटो भेज देता था.