हरियाणा: चलती ट्रेन में विस्फोट, चार यात्री झुलसे
चलती ट्रेन में विस्फोट के बाद एक बोगी में लगी आग, फायर कर्मचारियों ने पाया काबू
प्रारंभिक जांच में किसी यात्री के पास रखे गंधक व पोटाश में विस्फोट हाेने की खबर
रोहतक, 28 अक्टूबर (हि.स.)। रोहतक से दिल्ली जा रही सवारी रेल गाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट होने के बाद से एक बोगी में आग लग गई। आग ओ चार यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में एक व्यक्ति के पास गंधक-पोटाश में विस्फोट हाेने की बात सामने आई है।
दिल्ली से भी एक टीम मौके पर पहुंची और इस बारे में पूछताछ की। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार रोहतक रेलवे स्टेशन से सवारी गाड़ी करीब चार बजकर बीस मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। जब ट्रेन सांपला स्टेशन के थोड़ा आगे बड़ी तो अचानक एक बोगी में विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गई। इस विस्फाेट के बाद आग लगने से चार यात्री झुलस गए। विस्फाेट के बाद रेलगाडी को रोका गया और चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। रेलगाड़ी में विस्फोट की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच रोहतक से भी आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और यात्रियों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि कोई यात्री पॉलोथीन में काफी मात्रा में गंधक पोटाश लेकर सफर कर रहा था और गंधक पोटाश में ही विस्फोट हुआ है। जिसके कारण ट्रेन की बोगी में लगी आग पर फायरकर्मियाें ने काबू पाया। दिल्ली से भी बम निरोधक टीम को मामले की सूचना दी गई है। विस्फोट के चलते काफी देर तक रेल गाड़ी को खड़ा रखा गया, बाद में पुलिस ने उसे दिल्ली के लिए रवाना किया।
रेलवे जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली थी , शुरुआती जांच में गंभीर पदार्थ नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इस बीच पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने सांपला में हुए ट्रेन हादसे के बाद स्टेशन का दौरा करके जीआरपी अधिकारियों से रिपोर्ट ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल