वेनेजुएला की कार्यकारी उपराष्ट्रपति रोड्रिग्ज ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। वेनेजुएला की कार्यकारी उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने शुक्रवार को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति एनक्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने, लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने, योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा केंद्रित रही।
इससे पहले आज सुबह भारत ने वेनेजुएला की कार्यकारी उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज का नई दिल्ली पहुचंने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि वेनेजुएला की कार्यकारी उपराष्ट्रपति का भारत में कार्य यात्रा पर आने पर हार्दिक स्वागत है। उनकी यात्रा भारत-वेनेजुएला द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार