चुनाव आयोग ने टाली बिहार से जुड़ी बैठक, राजनीतिक दलों ने नहीं की पुष्टि
नई दिल्ली, 1 जुलाई (हि.स.)। बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज दी कर दी हैं। बिहार की मतदाता सूची की गहन जांच कराने की चुनाव आयोग की घोषणा के बाद से विपक्षी दलों ने इसको लेकर अपना पक्ष रखने के लिए आयोग के साथ बैठक की मांग की थी, लेकिन दो जुलाई को तय यह बैठक राजनीतिक दलों की ओर से पुष्टि नहीं किए जाने के कारण अब स्थगित कर दी गई है।
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के एक विधिक सलाहकार की ओर से चुनाव आयोग को एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। इसमें बिहार में विशेष सघन पुनरीक्षण से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए दो जुलाई को तत्काल बैठक का अनुरोध किया गया था। यह आग्रह एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से किया गया था, जिसमें उक्त वकील ने स्वयं को उन सभी दलों का प्रतिनिधि बताया था।
चुनाव आयोग ने इस अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए संबंधित राजनीतिक दलों से पुष्टि करने की मांगी थी कि वे 2 जुलाई को शाम 5 बजे प्रस्तावित बैठक में भाग लेने के लिए सहमत हैं या नहीं। हालांकि, आयोग को अब तक किसी भी राजनीतिक दल की ओर से इस बैठक को लेकर कोई औपचारिक पुष्टि प्राप्त नहीं हुई है। इस कारण आयोग को दो जुलाई की प्रस्तावित बैठक को ‘स्थगित’ करना पड़ा है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि वह सभी दलों से प्राप्त पुष्टि के बाद ही अगली बैठक की तिथि तय करेगा।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा