आईबी पर पाकिस्तानी गोलाबारी में बीएसएफ के आठ जवान घायल
| May 10, 2025, 20:36 IST
जम्मू, 10 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर शनिवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के आठ जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आरएस पुरा सेक्टर में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को नजदीकी सैन्य चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ को 2,000 किलोमीटर से अधिक लंबी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का काम सौंपा गया है।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

