शराब घोटाला मामले में रायपुर मिनार बार के मालिक के घर और ठिकानों पर ईडी की दबिश
रायपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह धनतेरस के दिन शराब घोटाला मामले में रायपुर मिनार बार के मालिक अनिल राठौर के घर और ठिकानों पर दबिश दी है। खबर लिखे जाने तक ईडी की कार्रवाई चल रही थी।
जानकारी के अनुसार कारोबारी अनिल राठौर के अशोका रतन स्थित घर, मिनार बार और सूर्या अपार्टमेंट में ईडी के अधिकारियों ने पहुंचकर
छापा मारा है। कारोबार अनिल राठौर झारखंड के पूर्व उत्पाद (आबकारी) सचिव आईएएस विनय चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के करीबी बताये जा हैं। खबर है कि छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के एक पूर्व अधिकारी के घर भी ईडी पहुंची है लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार झारखंड और छत्तीसगढ़ प्रवर्तन निदेशालय के आधा दर्जन अफसर राठौर के ठिकानों पर जांच में जुटे हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की ईओडब्ल्यू ने पहले ही इस मामले में झारखण्ड के उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। रांची के विकास कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था। इसके बाद रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई। आवेदन में कहा गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में ही रची गई थी और आबकारी नीति में फेरबदल कराया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा