असम के नगांव जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कहीं से नुकसान की कोई खबर नहीं
गुवाहाटी, 24 जून (हि.स.)। असम के नगांव जिला और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार की सुबह एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। सात दिन बाद सुबह 6 बजकर 37 मिनट 10 सेकेंड पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 आंकी गयी। हल्के भूकंप में किसी के हताहत होने या अन्य किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले 17 जून को सुबह 11.12 बजे नगांव में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की ओर से आज सुबह जारी की गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुबह 6 बजकर 37 मिनट 10 सेकेंड आए 3.7 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नगांव जिले में सतह से 10 किलोमीटर नीचे, 26.33 डिग्री उत्तर और 92.81 डिग्री पूर्व अक्षांश पर स्थित था।
हालांकि, आज आए भूकंप के झटके मध्य और उत्तरी असम के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से महसूस किए गए, लेकिन अधिकांश लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार यानी 20 जून को शाम 7:14:06 बजे उत्तरी असम के डिब्रूगढ़ जिले में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले, 17 जून को सुबह 11:12 बजे असम के नगांव में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। उससे पहले, 3 जून को असम की राजधानी गुवाहाटी से सटे कामरूप (ग्रामीण) जिले में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था । भारतीय समयानुसार रात 8:25:45 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 3.6 थी।
इसके अलावा, 18 जून को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले और आसपास के इलाकों में महज तीन मिनट में तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए। 3.1 तीव्रता का पहला झटका 18 जून को रात 11:48:34 बजे महसूस किया गया और 3.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप रात 11:51:31 बजे आया। हालांकि, किसी भी भूकंप से कहीं भी कोई क्षति नहीं हुई।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

