डॉक्टर की मिलीभगत से कंपाउंडर ने युवती के साथ किया दुष्कर्म

 | 
बिजनौर जिले में कंपाउंडर द्वारा डॉक्टर की मिलीभगत से एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आया है. दरअसल, युवती अपने इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई थी. जहां पर कंपाउंडर ने डॉक्टर से साथ मिलकर उसके नशे की गोली दे दी. जिसके बाद उसने युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। विदित है कि जब युवती ने इसके बारे में अपने परिजनों को बताया। जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 

घटना का पता चलते ही परिजन कंपाउंडर के घर पहुंचे

बिजनौर के हमीरपुर दीप थाना क्षेत्र के एक गांव में डॉक्टर तहसीन क्लीनिक चलाता है. उसके पास आदिल पुत्र आकिद निवासी तोहफापुर थाना हल्दौर बतौर कंपाउंडर नौकरी करता है. युवती ने आरोप लगाया है कि जब वह बीते 22 जुलाई को डॉक्टर के पास दवाई लेने गई थी तो कंपाउंडर आदिल ने डॉक्टर की मिलीभगत से उसे नशे की गोली दे दी. जिसके बाद उसने उसके साथ रेप किया. फिर युवती ने अपने परिवार वालों को यह बात बताई तो वह सब गुस्से से आगबबूला हो गए. जिसके बाद वे सीधे आरोपी आदिल के घर पर गए.

शादी को कहा तो गाली-गलौज कर घर से भगाया

परिजनों के मुताबिक घर पहुंच कर उसके पिता आकिद से इस बारे में बात की. पीड़िता के परिवार वालों ने उनसे कहा कि वे आदिल और युवती की शादी करा दें, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया. यही नहीं उन्होंने युवती के परिजनों के साथ गाली-गलौज कर उन्हें अपने घर से भगा दिया. पीड़िता ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि 1 वर्ष पहले भी आदिल ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे. ध्यातव्य है कि अब पीड़ित की तहरीर पर आकर आदिल, आकिद और चिकित्सक तहसीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.