दवा की पर्ची पर डॉक्टर की गंदी लिखावट को लेकर हमेशा से मजाक उड़ता रहा है. जिसमें सुधार को लेकर कई बार मामले को बेहद गंभीरता से उठाया गया है. अब आलम यह है कि जब कोई बच्चा साफ-साफ नहीं लिख पाता तो उसे लोग ताना मारते कि तुम्हारी हैंड राइटिंग तो डॉक्टर जैसी हो गई है. यह ताना सुनकर बच्चे को भी समझ में आ जाता है कि उसे अपनी लिखावट में सुधार करने की जरूरत है. ऐसे में डॉक्टर की लिखी हुई एक ऐसी पर्ची हम सभी के सामने आई है, जिसकी हैंडराइटिंग देखकर सभी लोग दंग रह गए हैं. डॉक्टर का लिखा हुआ प्रेस्क्रिप्शन Social Media पर वायरल हो गया है. Twitter यूजर्स को यह विश्वास नहीं हो पा रहा है कि कोई डॉक्टर इतना सुंदर कैसे लिख सकता है. ध्यातव्य है कि इस पर्चे को @Thalapathiramki नाम के Twitter अकाउंट से शेयर किया गया है. ध्यातव्य है कि जिसमें कैप्शन में लिखा है- केरल के डॉक्टर के हाथों की लिखावट. https://twitter.com/Thalapathiramki/status/1572781410259472386?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1572781410259472386%7Ctwgr%5E8109ca0e44bbe8779e457be68617aafe13312819%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fviral-news%2Fstory-doctor-beautiful-writing-prescription-looks-like-printing-machine-viral-news-7184553.html
हैंडराइटिंग है या फिर प्रिंटिंग मशीन में छपी हुई है, पर्ची
Social Media पर लोग डॉक्टर की इस खूबसूरत लिखावट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. विदित है कि कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि यह हैंडराइटिंग नहीं, बल्कि प्रिंटिंग मशीन में छपी पर्ची जान पड़ती है. एक यूजर ने लिखा कि ये देखकर मैं पूरी तरह से हैरान रह गया. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि वाकई में यह बहुत ज्यादा सुंदर राइटिंग है. ऐसा लग रहा है कि ये पर्ची किसी प्रिंटिंग मशीन से निकल कर आ रही है.