फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन

मुंबई, 14 मार्च (हि.स.)। मशहूर फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता एवं अभिनेत्री काजोल के चाचा देब मुखर्जी का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उन्होंने आज सुबह करीब 7:30 बजे मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शाम विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा।
देब मुखर्जी कई वर्षों से 'नॉर्थ बॉम्बे पब्लिक दुर्गा पूजा पंडाल' का आयोजन करते आ रहे थे, जिसे मुंबई में सबसे बड़े दुर्गा उत्सव के रूप में जाना जाता है। उनके साथ काजोल और रानी मुखर्जी भी पूजा के आयोजन में उनकी मदद करती थीं। हर साल मुंबई के सबसे बड़े दुर्गा उत्सव में भाग लेने के लिए बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां आती हैं। देब मुखर्जी के भाई जॉय मुखर्जी भी अभिनेता थे और उनके दूसरे भाई शोमू मुखर्जी की शादी अभिनेत्री काजोल की मां तनुजा से हुई थी।
देब मुखर्जी 60 और 70 के दशक में कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। उन्होंने कराटे (1983), बातों बातों में (1979), मैं तुलसी तेरे आंगन की (1978), हैवान (1977), किंग अंकल (1993), बंधु (1992), आंसू बने अंगारे (1993), ममता की छांव में (1989) और गुरु हो जा शुरू (1979) फिल्मों में काम किया है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे