दिनेश के. पटनायक होंगे भारत के नए हाई कमिश्नर, कनाडा में संभालेंगे जिम्मेदारी
| Aug 28, 2025, 22:56 IST
नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। भारत सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत का अगला हाई कमिश्नर नियुक्त किया है। पटनायक वर्तमान में स्पेन में भारत के राजदूत के पद पर कार्यरत हैं।
दिनेश पटनायक भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1990 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने अब तक कई अहम देशों में राजनयिक जिम्मेदारियां संभाली हैं और विदेश नीति के क्षेत्र में लंबा अनुभव रखते हैं।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार पटनायक जल्द ही कनाडा में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब भारत और कनाडा के बीच संबंधों में कूटनीतिक चुनौतियां बनी हुई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

