धरती पर दिखा डॉक्टर का देवदूत रूप, जाम में फसा तो पैदल ही दौड़ लगाकर पहुंचा अस्पताल

 | 
बेंगलुरु से एक डॉक्टर का Video वायरल हो रहा है जिसमें डॉक्टर रोड पर दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं. डॉक्टर इसलिए दौड़ रहे है क्योंकि वह जिस कार से हॉस्पिटल जा रहे थे वह ट्रैफिक जाम में फंस गए और उन्हें सर्जरी के लिए हॉस्पिटल जल्दी पहुंचना था. जिसके बाद उन्होंने कार और ड्राइवर को छोड़ दिया और अस्पताल के लिए दौड़ लगा दी. दरअसल, इस डॉक्टर का नाम गोविंद नंदकुमार है. एक रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर ने बताया कि वे जाम में फंस गए थे और लेट हो रहे थे. डॉक्टर को कनिंघम रोड से सरजापुर के मणिपाल हॉस्पिटल पहुंचना था. जिसके बाद उन्होंने गूगल मैप चेक किया यो पाया कि जाम के चलते अस्पताल पहुंचने में 45 मिनट और लगेंगे. डॉक्टर ने आगे बताया कि कार और ड्राइवर को छोड़कर वहां से चल दिए और दौड़ लगा दिया. https://twitter.com/BangaloreTimes1/status/1569245055977943040 रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर का मरीज पहले से ही सर्जरी के लिए हॉस्पिटल पहुंच चुका था और अन्य मरीज भी डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे. डॉक्टर जाम के बीच अपनी कार से बाहर निकले और करीब 3 किमी दूर अस्पताल पहुंचने के लिए पैदल दौड़ लगाना शुरू कर दिया. इस दरमियान उन्होंने अपने फोन से वीडियो भी बनाया है. Video को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसमें दिख रहा है कि डॉक्टर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. डॉक्टर को कनिंघम रोड से सरजापुर के मणिपाल हॉस्पिटल पहुंचना था. बारिश और जलभराव की वजह से अस्पताल से कुछ किलोमीटर आगे ट्रैफिक जाम लगा हुआ था. जिसके बाद फिर डॉक्टर ने दौड़ लगाई.