home page

डीजीसीए की जांच समिति ने इंडिगो के मुख्यालय का किया दौरा

 | 
डीजीसीए की जांच समिति ने इंडिगो के मुख्यालय का किया दौरा


नई दिल्‍ली, 15 दिसंबर (हि.स)। इंडिगो एयरलाइंस में हालिया परिचालन संबंधी व्यवधानों की जांच कर रही विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की विशेष समिति ने एयरलाइन के गुरुग्राम स्थित मुख्यालय का दौरा किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को दी जानकारी में बताया कि नियामक की ओर से गठित यह विशेष समिति एयरलाइन के सिस्टम में आई खामियों और फ्लाइट्स के प्रबंधन में हुई लापरवाही की गहन पड़ताल कर रही है। इंडिगो मुख्यालय का यह दौरा इस जांच प्रक्रिया का एक अनिवार्य हिस्सा माना जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन परिचालन मानकों का कड़ाई से पालन कर रही है या नहीं।

घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो में बड़े पैमाने पर परिचालन व्यवधानों की जांच के लिए नागर विमानन महानिदेशक फैज अहमद किदवई ने इस महीने की शुरुआत में इस 4 सदस्यीय समिति का गठन किया था। डीजीसीए की चार सदस्यीय समिति ने एयरलाइन के मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान इस समिति के सदस्यों ने उन कई पहलुओं की जांच की है, जो परिचालन में व्यवधान का कारण बन सकते थे। जानकारी के अनुसार मुताबिक समिति के सदस्य इंडिगो मुख्यालय गए, और वे पूरे दिन वहीं रहे, ताकि मौजूदा जांच को आगे बढ़ाया जा सके।

डीजीसीए की जांच समिति ने इंडिगो के संचालन के कई पहलुओं की पड़ताल की, जिनमें वह अवसंरचना भी शामिल थी, जो सेवा में इस बड़े पैमाने के व्यवधान का कारण बन भी सकती थी। चार सदस्यीय समिति में संयुक्त डीजी संजय ब्रहमणे, उपमहानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान परिचालन निरीक्षक कपिल मांगलिक और एफओआई लोकेश रामपाल शामिल हैं। समिति को व्यापक परिचालन व्यवधानों के मूल कारणों की पहचान करने का काम सौंपा गया है। इस समिति की जांच के दायरे में एयरलाइन की मानव संसाधन योजना, बदली हुई रोस्टर प्रणाली, पायलटों के लिए नई ड्यूटी अवधि और विश्राम के नियमों को भी लागू करने की तैयारी का मूल्यांकन शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर