home page

देवर ने घर में घुसकर किया कुकर्म, थाने में रिपोर्ट दर्ज

 | 
देवर ने घर में घुसकर किया कुकर्म, थाने में रिपोर्ट दर्ज
बुलंदशहर में एक गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि बीते मंगलवार रात को उसके पति किसी काम से एक रिश्तेदारी में गए थे. घर पर पीड़िता अकेली थी. उसने आरोप लगाया है कि देर रात में उसका देवर दीवार कूदकर घर में घुस आया. साथ ही पीड़िता के साथ आरोपी ने जबरजस्ती छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. ध्यातव्य है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ हाथापाई की. जिसके बाद आरोपी ने उसके कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस बीच शोर-शराबा करने व विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट की और शिकायत करने पर हत्या की धमकी देकर आरोपी घटनास्थल से भाग निकला. बुधवार को पति के लौटने पर पीड़िता ने उसके साथ हुए कुकर्म की जानकारी दी. पति ने तत्काल थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी देवर रामरतन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.