देश में पहली बार हुआ चूहे का पोस्टमॉर्टम
| Dec 7, 2022, 12:48 IST
चूहा का पोस्टमार्टम जी हां सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है. क्योंकि इससे पहले कभी किसी इंसान के पोस्टमार्टम के बारे में तो सुना होगा लेकिन चूहे का पोस्टमार्टम. अपने हिंदुस्तान में पहली बार चूहे का पोस्टमार्टम हुआ. यह पोस्टमार्टम इसलिए किया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि चूहे की मौत की असली वजह क्या थी और क्या चूहे को मौत के घाट उतारने वालों को सजा दी जा सके या फिर उसे बरी किया जा सके. यह किस्सा सामने आया है हमारे उत्तर प्रदेश के बदायूं से. जहां पहली बार चूहा का पोस्टमार्टम हुआ और उसी पोस्टमार्टम से बात निकल कर सामने आई कि चूहे की मौत नाली के पानी में डूबने से नहीं हुई बल्कि दम घुटने से वह चूहा मर गया. पोस्टमार्टम से यह भी पता चला है कि उस चूहा का फेफड़ा और लीवर पहले भी खराब हो चुके थे.

