देश में पहली बार हुआ चूहे का पोस्टमॉर्टम

 | 
चूहा का पोस्टमार्टम जी हां सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है. क्योंकि इससे पहले कभी किसी इंसान के पोस्टमार्टम के बारे में तो सुना होगा लेकिन चूहे का पोस्टमार्टम. अपने हिंदुस्तान में पहली बार चूहे का पोस्टमार्टम हुआ. यह पोस्टमार्टम इसलिए किया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि चूहे की मौत की असली वजह क्या थी और क्या चूहे को मौत के घाट उतारने वालों को सजा दी जा सके या फिर उसे बरी किया जा सके.  यह किस्सा सामने आया है हमारे उत्तर प्रदेश के बदायूं से. जहां पहली बार चूहा का पोस्टमार्टम हुआ और उसी पोस्टमार्टम से बात निकल कर सामने आई कि चूहे की मौत नाली के पानी में डूबने से नहीं हुई बल्कि दम घुटने से वह चूहा मर गया. पोस्टमार्टम से यह भी पता चला है कि उस चूहा का फेफड़ा और लीवर पहले भी खराब हो चुके थे.

नाले में डूबा कर हत्या करने का लगा था, इल्जाम

यह सारा कहानी एक पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा की वजह से सामने आई है. असल में विकेंद्र शर्मा ने एक शख्स को चूहा को पानी में डूबोते हुए देखा तो उन्होंने इसकी शिकायत तत्काल पुलिस थाने में कर दी और साथ ही साथ उस शख्स को आरोपी बना दिया गया. विकेंद्र शर्मा ने चूहा को पानी में डूबते हुए देखा था. पुलिस ने तत्काल शिकायत दर्ज कर लिया. ये वाकया है, पिछले महीने के 25 नवंबर का. इसी बीच विकेंद्र ने नाली में छलांग लगाकर चूहे को बाहर निकाला. हालांकि तब तक चूहा ने दम तोड़ दिया था.

देश में पहली बार हुआ चूहे का पोस्टमार्टम

पुलिस ने बकायदा इस केस की रिपोर्ट लिखी और चूहे की लाश को सील करके उसे बदायूं के पशु चिकित्सालय भेजा. मगर बदायूं में चूहा का पोस्टमार्टम करने का साधन ही नहीं था लिहाजा विकेंद्र की शिकायत और अपील के बाद उसे बरेली आईवीआरआई भेजा गया. खुद आईवीआरआई के डायरेक्टर के पी सिंह के मुताबिक देश का पहला मामला है. जब किसी चूहे का पोस्टमार्टम किया गया.