छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से की आत्महत्या
| Sep 9, 2025, 20:46 IST
सुकमा, 9 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के इंजरम में तैनात 219 बटालियन सीआरपीएफ के जवान ने बीती रात अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान की पहचान मध्य प्रदेश निवासी नीलेश कुमार गर्ग के रूप में हुई। मौके से छह पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। जवान की आत्महत्या से बटालियन में शोक का माहौल है। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने आज घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है।
पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जवान के परिजनों को भी जानकारी दे दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

