home page

CRPF जवान ने पत्नी और बेटी को 18 घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद खुद को मारी गोली

 | 
CRPF जवान ने पत्नी और बेटी को 18 घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद खुद को मारी गोली
CRPF के एक जवान ने अपने परिवार के साथ जोधपुर में सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र परिसर के अंदर अपने घर में खुद को बंद कर लिया था. किसी के पास आने पर कांस्टेबल ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी. छुट्टी न मिलने से नाराज जवान ने अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी को 18 घंटे तक बंधक बनाए रखा. DCP जोधपुर ईस्ट अमृता दुहन ने यह जानकारी दी कि हमने उससे संपर्क स्थापित करने की कोशिश की लेकिन उसने किसी से भी बात करने से इनकार कर दिया. DCP ने आगे बताया सभी एहतियात बरता क्योंकि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ था. आशंका है कि जवान किसी बात से परेशान था.   https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1546244846968803328 मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रविवार को छुट्टी को लेकर CRPF  जवान की अधिकारियों से बहस हुई थी. बहस के बाद नाराज होकर उसने एक साथी जवान का हाथ भी काट दिया था. जिसके बाद शाम 5 बजे मानसिक रूप से परेशान जवान ने CRPF परिसर स्थित अपने आवास में खुद को परिवार सहित बंधक बना लिया. उसके साथ पत्नी और बेटी भी थी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के उसके घर के पास आने पर हवा में 12 फायर किए. जिसके बाद पुलिस जवान लाउडस्पीकर से उसे लगातार समझाने में जुटे रहे.  रविवार शाम 5  बजे नरेश जाट ने अपना मोबाइल ऑन किया था. उससे अधिकारियों ने बात कर समझाने का प्रयास किया. उसने IG  CRPF को बुलाने की मांग रखी थी. IG  सीआरपीएफ ने पहुंच कर जवान से बातचीत भी की थी लेकिन उसने खुद को गोली मार ली. CRPF परिसर में एंबुलेंस बुलाकर उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे तत्काल मृत घोषित कर दिया.