उप्र के बागपत में रेलवे ट्रैक पर पोल डाल ट्रेन को पलटाने की साजिश नाकाम
बागपत, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दिल्ली-शामली रेलमार्ग पर शरारती तत्वों ने ट्रेन को पलटाने बड़ी साजिश सामने आई है। यहां बावली रेलवे हाल्ट और बड़ौत रेलवे स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल डाल दिया। इस दाैरान शामली की ओर जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट की सतर्कता और इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन हादसा हाेने से टल गया। ट्रैक पर लाेहे का पाेल डाले जाने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग से लेकर पुलिस में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे रेलवे व पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। बड़ौत कोतवाली में गुरुवार काे इस
संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
घटना बावली रेलवे हाल्ट के पास बुधवार देर शाम करीब 7:47 बजे की है। दिल्ली से सहारनपुर के लिए मालगाड़ी 4395 जीडी बड़ौत से रवाना हुई थी। रेलवे हाल्ट पर लोहे का पोल दिखने पर लोको पायलट सुभाष चंद्रा ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर मालगाड़ी को पोल के नजदीक ही रोक दिया। इसकी सूचना लोको पायलट ने बड़ौत व कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन अधिकारियों को दी, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर रेलवे अधिकारी व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रैक पर डाले गए पोल को हटाकर मालगाड़ी को शामली के लिए रवाना किया गया। अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने से मालगाड़ी डिरेल भी हो सकती थी।
कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन मास्टर शशिभूषण ने बताया कि इस संबंध में बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ट्रैक पर पोल डालने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए टीम बनाकर बावली, बड़ौत व आसपास के गांवों में तलाश में जुट गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

