home page

कांग्रेस ने वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज को फिर से चालू करने की मांग की

 | 
कांग्रेस ने वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज को फिर से चालू करने की मांग की


नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस को फिर से चालू किए जाने की मांग की है।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी सैयद नसीर हुसैन ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में पूछा कि सरकार बताए किए वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में किसकी शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई करने से पहले कॉलेज को कोई समय क्यों नहीं दिया गया?

उन्होंने कहा कि सरकार कोई कार्रवाई करने से पहले तहकीकात कर सकती थी। बिना किसी जांच और विधि अनुसार तरीका अपनाए बिना यह कार्रवाई क्यों की गई? सरकार ने सितंबर में जब छात्रों को दाखिला दिया था, उसी समय जांच क्यों नहीं की? सरकार अब शिक्षा के क्षेत्र में भी सांप्रदायिकता फैला रही है।

उन्होंने कहा कि जो भी इस सांप्रदायीकरण का विरोध करता है, उसे देशद्रोही कहा जाता है। देश में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जैसे बड़े संस्थानों की फंडिंग सरकार ने कम कर दी। सरकार एक खास सोच को बढ़ावा दे रही है। हमारी मांग है कि इसे तुरंत चालू किया जाए।

उल्लेखनीय है कि वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में इस शैक्षणिक सत्र में कॉलेज के 50 में से 42 एक ही धर्म के छात्रों को दाखिला दिए जाने के बाद मामला गरमा गया था। इसके बाद राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने 6 जनवरी को गंभीर खामियों का हवाला देते हुए इस मेडिकल कॉलेज को दी गई एमबीबीएस कोर्स संचालित करने की अनुमति रद्द कर दी थी।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर