home page

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियाें की माैत मामले की जांच होः जयराम रमेश

 | 
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियाें की माैत मामले की जांच होः जयराम रमेश


नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव (प्रसार) जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियाें की माैत की घटना की जांच कराने की मांग की है।

उन्हाेंने बुधवार काे साेशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुुए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काे भी टैग किया है। जयराम रमेश ने कहा कि मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथियों की मौत हो गई है जबकि 2 या 3 की हालत गंभीर है। यह पूरी तरह से चौंकाने वाली है। इससे रिजर्व में हाथियों की आबादी का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा एक बार में खत्म हो गया है। इस मामले की तत्काल पूरी जांच होनी चाहिए और निवारक उपाय किए जाने चाहिए।

मीडिया रिपाेर्टस के मुताबिक टाइगर रिजर्व का गश्ती दल मंगलवार को खितौली और पतौर कोर रेंज में निरीक्षण कर रहा था। उसी दौरान मौके पर 4 हाथी मृत अवस्था में मिले। जब टीम ने आसपास जंगल में छानबीन की तो 5 अन्य हाथी बुरी हालत में जमीन पर पड़े मिले। झुंड में 13 हाथी बताए जा रहे हैं। हाथियों के इलाज में बांधवगढ़, जबलपुर के स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ की फोरेंसिक टीम जुटी है। टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बताया कि अभी 3 हाथियों की हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है।

पता चला है कि अधिकारी देहरादून में भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञों से भी परामर्श कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सच सामने आएगा। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 2018 से जंगली हाथी कर्नाटक, झारखंड और छ्त्तीसगढ़ के रास्ते पहुंचकर अपना बसेरा बना लिये हैं। अभी अलग-अलग झुंड में करीब 70-80 जंगली हाथी बांधवगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह