home page

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के आपत्तिजनक बयान से पार्टी ने किया किनारा

 | 
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के आपत्तिजनक बयान से पार्टी ने किया किनारा


भोपाल, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के आपत्तिजनक बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है। प्रदेश कांग्रेस संगठन ने आधिकारिक तौर पर इस बयान से दूरी बनाते हुए इसे विधायक का व्यक्तिगत विचार बताया है।

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने एक इंटरव्यू के दौरान महिलाओं, विशेषकर एससी-एसटी और ओबीसी समाज की महिलाओं और बच्चियों को लेकर ऐसे विवादित बयान दिए, जिन्हें सामाजिक ताने-बाने को ठेस पहुंचाने वाला माना जा रहा है। इस बयान के सामने आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर महिला विरोधी और दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया और प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस विवाद के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी संजय कामले ने विधायक के बयान से साफ तौर पर किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि फूल सिंह बरैया का यह बयान उनका व्यक्तिगत विचार है और कांग्रेस पार्टी या संगठन की इससे कोई सहमति नहीं है। संजय कामले ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बलात्कार किसी समाज, जाति या धर्म से जुड़ा हुआ मामला नहीं है, बल्कि यह एक आपराधिक और विकृत मानसिक सोच का परिणाम होता है।

कामले ने कहा, “बलात्कार एक मानसिक प्रवृत्ति है। यह किसी भी समाज की महिलाओं या बच्चियों के साथ हो सकता है। अपराधी जाति या धर्म देखकर दुष्कर्म नहीं करते, यह उनकी आपराधिक मानसिकता का नतीजा होता है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी समाज या वर्ग की महिलाओं को लेकर इस तरह की टिप्पणियां समाज में गलत संदेश देती हैं।

उन्होंने कहा कि सुंदरता देखने वाले की आंखों में होती है। “हर बच्चा और हर महिला अपने माता-पिता और परिवार के लिए सबसे सुंदर होती है। किसी समाज या वर्ग को सुंदरता या असुंदरता के पैमाने पर आंकना पूरी तरह से गलत है,” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस बयान को लेकर पार्टी को कोई औपचारिक शिकायत मिलती है, तो कांग्रेस की अनुशासन समिति इस पर विचार करेगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। भाजपा का आरोप है कि इस तरह के बयान समाज में नफरत फैलाने वाले हैं और महिलाओं व दलित वर्ग का अपमान करते हैं।

इन बयानों के सामने आने के बाद सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों में भी भारी आक्रोश है। कई संगठनों ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है। साथ ही दलित और पिछड़े समाज को कलंकित करने वाला बयान करार दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर कांग्रेस विधायक की आलोचना हो रही है।

________________

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी