छत्तीसगढ़ में बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत

 | 
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक गांव में बीते बुधवार को 1 बस के पलट जाने से 3 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने यहां बताया कि दुर्घटना शाम के करीब 4 बजे हुई. गौरतलब है कि पत्थलगांव (जशपुर) से अंबिकापुर (पड़ोसी सरगुजा जिले में) जा रही निजी बस ने नियंत्रण खो दिया और गोंडी गांव में गाड़ी अचानक से पलट गई. उन्होंने आगे बताया कि यात्रियों की पहचान बलराम लकड़ा (65), अनंत नागवंशी (55) और देवानंद (25) के रूप में हुई है, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 2 महिलाओं सहित 4 अन्य घायल हो गए. उन्होंने आगे बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम और जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव पहुंचाया गया. मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.