चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वायरल वीडियो को लेकर मचा बवाल
| Sep 18, 2022, 12:47 IST
पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के नहाते समय का Video वायरल होने पर बवाल मच गया है. गौरतलब है कि इस मामले पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने शनिवार रात जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस घटना से संबंधित लोगों की जान जाने और घायल होने का संगीन आरोप लगाया है. वहीं, मोहाली के SSP विवेक शील सोनी ने इस मामले में किसी मौत के दावे से इनकार किया है. SSP विवेक शील सोनी ने कहा, 'कल शाम एक मामला सामने आया था कि एक लड़की ने Video बनाया था. बाद में अफवाह फैली की और भी Video बनाए गए हैं. इसके लिए यहां के कुछ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में FIR लिखी गई है. इस मामले में आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. यहां पर किसी की मृत्यु नहीं हुई है.

