चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अभी बहुत राज से पर्दा उठना बाकि है

 | 
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी Video लीक मामले में रविवार देर रात एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. शिमला पुलिस के अनुसार इस 31 वर्षीय शख्स को ढली पुलिस थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और पंजाब पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया. गौरतलब है इससे पहले शिमला से ही Video बनाने की आरोपी लड़की के ब्वॉयफ्रेंड सन्नी मेहता को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में मुख्य आरोपी लड़की को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी कैंपस में बीते रविवार रात को भी छात्रों का शांतिप्रिय प्रदर्शन जारी रहा. इस दरमियान यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन छात्र टस से मस नहीं हुए. मिली ताजा जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे हैं. उनके अनुसार  इस केस में अभी भी कई सवाल बाकी हैं.

दिन में गिरफ्तार हुआ था, आरोपी सन्नी मेहता 

गौरतलब है कि रविवार दिन में शिमला में लड़की का ब्वॉयफ्रेंड बताए जाने वाले सन्नी मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस आरोपी को भी पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया था. शिमला पुलिस ने साफ- साफ कहा कि महिलाओं के खिलाफ केस में जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाई जा रही है. वहीं चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राएं रविवार देर रात को भी यूनिवर्सिटी कैंपस में धरने पर बैठे रहे. यह सभी छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय प्रशासन से स्टेटमेंट की मांग कर रहे थे. इसके अलावा इन स्टूडेंट्स के अभी कई सवाल भी हैं.

अभी भी इन सवालों के नहीं मिल रहे जवाब

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में धरना दे रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन दावा कर रही है कि सबकुछ ठीक है. अगर ऐसा है तो फिर 2 दिन के लिए यूनिवर्सिटी को बंद क्यों किया गया? इसके अलावा वार्डन के Viral वीडियो को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. जिसमें वार्डन छात्रा से पूछ रही है कि उसने किसके कहने पर ऐसा किया? प्रदर्शन कर रहे छात्रों का ग्रुप आरोपी छात्रा के खिलाफ दर्ज हुई FIR कॉपी की भी मांग कर रहे हैं. वहीं इनका यह भी कहना है कि यह मामला सामना आने के बाद कुछ छात्राओं ने सुसाइड करने का प्रयास किया था. अब यूनिवर्सिटी इस मामले को छुपाने की कोशिश कर रही है.