चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अभी बहुत राज से पर्दा उठना बाकि है
| Sep 19, 2022, 00:29 IST
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी Video लीक मामले में रविवार देर रात एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. शिमला पुलिस के अनुसार इस 31 वर्षीय शख्स को ढली पुलिस थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और पंजाब पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया. गौरतलब है इससे पहले शिमला से ही Video बनाने की आरोपी लड़की के ब्वॉयफ्रेंड सन्नी मेहता को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में मुख्य आरोपी लड़की को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी कैंपस में बीते रविवार रात को भी छात्रों का शांतिप्रिय प्रदर्शन जारी रहा. इस दरमियान यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन छात्र टस से मस नहीं हुए. मिली ताजा जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे हैं. उनके अनुसार इस केस में अभी भी कई सवाल बाकी हैं.

