चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के Video लीक मामले में शिमला से आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की छात्रा को हिरासत में लिया था. ध्यातव्य है कि छात्रा पर आरोप है कि वह हॉस्टल में लड़कियों के नहाते हुए Video बनाती थी और फिर शिमला में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी. हालांकि पुलिस और विश्वविद्यालय समिति ने इस दावे को खारिज किया था। यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर ने कहा था कि आरोपी छात्रा ने केवल खुद का ही Video शूट करके भेजा था. जानकारी के लिए बता दूं कि पंजाब पुलिस आरोपी युवक की तलाश में शिमला पहुंची थी. आरोपी छात्रा ने अपने मोबाइल में आरोपी युवक की तस्वीर भी दिखायी थी. पंजाब पुलिस ने कहा था कि छात्रा शिमला में रहने वाले आरोपी अपने प्रेमी युवक को अच्छी तरह जानती है। पुलिस का कहना है कि छात्रा के मोबाइल कि फरेंसिक जांच होने के बाद इस मामले से जुड़ी बाकी जानकारी सामने आएगी. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेरा
सीएम भगवंत मान ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने इस बेहद ही संवेदनशील मामले पर चिंता चताते हुए पंजाब सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सीएम को चंडीगढ़ कैंपस में जाना चाहिए और इस मामले में पूरा जायजा लेना चाहिए. वह केवल ट्वीट करके इस मामले को अनदेखा नहीं कर सकते.