उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. गौरतलब है कि फरीदपुर के पचौमी गांव में चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैट्री फटने की वजह से लगी आग की वजह से 8 माह की बच्ची बेहद गंभीर रूप से झुलस गई. ध्यातव्य है कि बच्ची के परिजन आननफानन में बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में इलाज के दरमियान बच्ची की मौत हो गई. गौरतलब है कि फरीदपुर के पचौमी गांव में रहने वाले सुनील कुमार के घर सौर ऊर्जा प्लांट लगा है. चार्जिग के दरमियान उन्होंने बेड पर मोबाइल रख दिया था. उसी बेड पर उनकी 8 माह की बेटी रोली सो रही थी. परिजनों के अनुसार, अचानक से चार्जिंग में लगे मोबाइल की बैट्री ब्लास्ट हो गई. इससे पहले इस हादसे के बारे में परिजनों को कुछ पता चलता, आग पूरे बेड पर फैल गई और सो रही रोली आग की चपेट में आ गई. घरवाले दौड़े आए और किसी तरह इस आग को बुझाई लेकिन तब तक रोली बेहद गंभीर रूप से झुलस गई थी. घरवाले तत्काल पीड़िता को लेकर पास के अस्पताल गए और जहां से मासूम को जिला
अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे. डॉक्टर ने बच्ची का प्राथमिक
उपचार करने के बाद उसे बर्न वार्ड में भर्ती किया. डॉक्टर ने आगे बताया कि बच्ची करीब 30 फीसदी झुलस गई थी. इलाज के दरमियान बच्ची की मौत हो गई.