home page

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 45 लाख के इनामी नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 | 
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 45 लाख के इनामी नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


गरियाबंद, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को ओडिशा सीमा पर सक्रिय 9 नक्सलियों ने जिला मुख्यालय में आईजी अमरेश मिश्रा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सभी 9 नक्सलियों पर 45 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसमें 6 महिलाएं शामिल हैं।

गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर्य ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों में डीवीसी सदस्य बलदेव और अंजू भी शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने 3 एके-47, 2 एसएलआर और 1 .303 राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों की सूची -

1- अंजू उर्फ कविता - डीजीएन डिवीजन सचिव व एसडीके एसी सचिव, 8 लाख की इनामी, एके-47 के साथ

2 -बलदेव उर्फ वामनवट्टी - सीनापाली एसी प्रभारी, 8 लाख की इनामी, एके-47 के साथ

3 -डमरू उर्फ महादेव - डिवीजनल कमेटी सदस्य, 8 लाख की इनामी, एके-47 के साथ

4 -सोनी उर्फ बुदरी - सीनापाली एसी सचिव, 8 लाख की इनामी, एसएलआर के साथ

5 -रंजीत उर्फ गोविंद - एसी सदस्य, 5 लाख की इनामी, एसएलआर के साथ

6 -पार्वती उर्फ सुक्की - एसी सदस्य, 5 लाख की इनामी

7 -रतना - पार्टी सदस्य, 1 लाख की इनामी, 303 राइफल के साथ

8 -नवीता - पार्टी सदस्य, 1 लाख की इनामी

9 -सरूपा - पार्टी सदस्य, 1 लाख की इनामी

---------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा