home page

छत्तीसगढ़ में 60 हजार से ज्यादा बीपीएल राशन कार्ड रद्द

 | 
छत्तीसगढ़ में 60 हजार से ज्यादा बीपीएल राशन कार्ड रद्द


रायपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत ई-केवाईसी अनिवार्य किए जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारकों के भौतिक सत्यापन के बाद 60 हजार से अधिक बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। ये सभी बीपीएल कार्ड धारक इनकम टैक्स भरते हैं या टैक्स के दायरे में आते हैं।

जनवरी 2026 तक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में राशन कार्डों की कुल संख्या 82,36,041 है, जिससे राज्य के करीब 2.73 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) और प्राथमिकता वाले परिवारों की संख्या काफी अधिक है। इनमें से बीपीएल और अन्य रियायती कार्ड प्रमुख हैं। बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले मुख्य राशन कार्डों में प्राथमिकता वाले परिवार लगभग 57.87 लाख (इनमें से अधिकांश पूर्ववर्ती बीपीएल श्रेणी में आते) हैं। अंत्योदय अन्न योजना में लगभग 15.51 लाख (यह सबसे गरीब परिवारों के लिए है), निराश्रित कार्ड करीब 31,054 तथा निःशक्तजन कार्ड लगभग 17,682 हैं।

खाद्य विभाग ने बताया है कि सत्यापन के दौरान प्रत्येक बीपीएल कार्डधारक के बैंक खाते के वार्षिक लेनदेन की जांच की गई। जिन खातों में सालाना 6 लाख रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन पाया गया, उन्हें बीपीएल श्रेणी के लिए अपात्र मान लिया गया। इसके अलावा, जो कार्डधारक नियमित रूप से इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर रहे हैं, उनके कार्ड भी रद्द कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई 2025 के अंत में और 2026 की शुरुआत में बड़े स्तर पर की गई है।

खाद्य विभाग के अनुसार, जिनका बीपीएल कार्ड निरस्त किया गया है, वे अब केवल एपीएल श्रेणी में ही राशन कार्ड बनवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा।

बीपीएल कार्ड के लिए सालाना पारिवारिक आय 2 लाख रुपये से कम, असिंचित भूमि 7.5 एकड़ से कम, कृषि भूमि 5 एकड़ से कम, परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हो, इनकम टैक्स के दायरे में न आता हो जैसी शर्ते और नियम हैं।

खाद्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, रायपुर जिले में ही 10 हजार से अधिक बीपीएल कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। इनमें से अधिकांश कार्डधारक इनकम टैक्स दायरे में पाए गए। इसके अलावा बिलासपुर और दुर्ग जिलों में 3 से 5 हजार तक बीपीएल कार्ड रद्द किए गए हैं। धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा, बालोद, अंबिकापुर, रायगढ़ और कोरबा समेत कई जिलों में भी छत्तीसगढ़ में बीपीएल राशन कार्ड हैं।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा