home page

बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने फरार आरोpitx को किया गिरफ्तार

 | 
बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने फरार आरोpitx को किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, 11 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 11.79 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी बिरंची नारायण दास को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, मामला 1 जनवरी 2017 को दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि आरोपी ने नोटबंदी के दौरान फर्जी बैंक खातों के ज़रिए लेन-देन कर सरकार को 11.79 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया। इसके लिए उसने झूठी पहचान से बैंक खाता भी खोला था।

दिसंबर 2019 में आरोपी को भगोड़ा घोषित करते हुए उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था। वह लगातार समन और गैर-जमानती वारंट की अनदेखी करता रहा और अपनी पहचान छिपाने के लिए बार-बार ठिकाना बदलता रहा।

सीबीआई ने बताया कि उन्नत तकनीकी उपकरणों और विभिन्न डेटाबेस के विश्लेषण के साथ-साथ व्यापक फील्डवर्क के जरिए आरोपी का वर्तमान ठिकाना पता लगाया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे 11 सितंबर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर