कैबिनेट : इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण योजना को मंजूरी

 | 
कैबिनेट : इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण योजना को मंजूरी


नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण योजना को 22,919 करोड़ फंड के साथ मंजूरी दी है। सरकार का कहना है कि योजना इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण पारिस्थितिक तंत्र में बड़े निवेश (वैश्विक/घरेलू) को आकर्षित करके एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में मदद करेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण योजना को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि योजना के अंतर्गत 59,350 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने, 4,56,500 करोड़ रुपये का उत्पादन करने तथा 91,600 व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त प्रत्यक्ष रोजगार तथा अनेक अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित किए जाने की परिकल्पना की गई है।

यह योजना भारतीय निर्माताओं को प्रोत्साहन प्रदान करती है। योजना छह वर्ष के लिए है। इसे एक साल बढ़ाया जा सकता है। प्रोत्साहन के एक हिस्से का भुगतान रोजगार लक्ष्य उपलब्धि के साथ जुड़ा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा