सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे 2 युवकों को शुक्रवार की अल सुबह अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्ली- बदायूं हाईवे पर रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिनमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया. विदित है कि इस हादसे से गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. जानकारी के लिए बता दूं कि अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद निवासी अनुज (18) और किरनपाल (19) वर्ष अलसुबह सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक राजधानी दिल्ली से बदायूं जा रही बदायूं डिपो की रोडवेज बस ने इन्हें टक्कर मार दी, जिसमें अनुज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि किरनपाल बुरी तरह घायल हो गया. इस हादसे की सूचना पाते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल रानीवाला गांव के निकट दिल्ली-बदायूं हाईवे पर जाम लगा दिया. विदित है कि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष सड़क पर जाम लगा कर बैठ गए. SDM शिकारपुर हसन अब्बास नकवी, CO अजय कुमार, तहसीलदार नीरज द्विवेदी, अहमदगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. ध्यातव्य है कि ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण DM-SSP को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों की जिद है कि मृतक युवक के परिजनों को मुआवजा, सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खेल मैदान आदि की मांग पूरी होने पर ही जाम खोला जाएगा. फिलहाल जाम लगने से पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है.