मालाड में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से 4 मजदूरों की मौत, तीन घायल
मुंबई, 05 सितंबर (हि.स.)। मालाड के हाजीबापू रोड पर स्थित गोविंद नगर में नवजीवन बिल्डिंग नामक निर्माणाधीन इमारत के 20वीं मंजिल का स्लैब गुरुवार को दोपहर में अचानक गिर जाने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में घायल 3 मजदूरों को तत्काल एमडब्ल्यू देसाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुंबई नगर निगम की टीम ने इमारत का निर्माण कार्य तत्काल रोकने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। फायर ब्रिगेड के जवान और पुलिस मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार मालाड के गोविंद नगर में 23 मजली इमारत का काम चल रहा था। आज दोपहर इस बिल्डिंग में 20 मंजिल का स्लैब डाला जा रहा था। अचानक बिल्डिंग का स्लैब गिर गया, जिससे यहां काम कर रहे छह मजदूर नीचे गिर गए। इन छह मजदूरों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दिंडोसी पुलिस स्टेशन की टीम और फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों का इलाज एमडब्ल्यू देसाई अस्पताल में चल रहा है लेकिन तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
-------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव