home page

ब्रिटेन में भगोड़े नीरव मोदी के बचने के आसार खत्म, अब लौटना होगा भारत

 | 
ब्रिटेन में भगोड़े नीरव मोदी के बचने के आसार खत्म, अब लौटना होगा भारत
भगोड़े नीरव मोदी ने ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील की आखिरी मौका को भी गवा दिया है. अब उसके पास ब्रिटेन में कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि नीरव मोदी कुछ दूसरे कानूनी रास्ते अपना सकता है. यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स में जाकर एक बार फिर से अपने बचने के लिए अपील कर सकता है. ऐसे में नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ जरूर हुआ है लेकिन कई और अड़चनें फिलहाल मौजूद है. जिनसे पार पाना बेहद जरूरी है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही भारतीय अधिकारियों ने ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट में भगोड़े हीरा व्यवसाई नीरव के प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली उसकी याचिका पर जवाब दिया था. ब्रिटेन की अदालतों में भारत सरकार की तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ रही क्रॉउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस में 51 वर्षीय नीरव की अपील के खिलाफ न्यायालय में अपना जवाब भी दाखिल किया था.

हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है, नीरव मोदी की याचिका

ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका को खारिज करते हुए साफ-साफ लहजे में कहा था कि सुसाइड की प्रवृतियां दिखाना प्रत्यर्पण से बचने का आधार नहीं बन सकता. हालांकि नीरव ने अपने बचे कानूनी विकल्प का इस्तेमाल करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुहार लगाई थी, जहां से उसे निराशा ही हाथ लगी थी.