ब्रह्मपुत्र नदी में नाव डूबी, नाव में थे, 50 लोग सवार, 20 लापता

 | 
असम की ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव के डूबने की खबर आई है. गौरतलब है कि यह हादसा धुबरी जिले में हुआ. नाव में करीब 50 लोग सवार थे. जिनमें से 20 के लापता होने की खबर सामने आई है. असम के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के CEO ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी ने इस हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलते ही वरिष्ठ जिला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इस हादसे की शिकार नाव स्वदेश में निर्मित यांत्रिक नौका है.