बॉलीवुड-टॉलीवुड सितारों ने रामलला के दर्शन में मिलाया आत्मीय संबंध
अयोध्या: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन, बॉलीवुड और टॉलीवुड के कई प्रमुख कलाकार अपने आत्मीय संबंध को मजबूत करने के लिए यहाँ पहुंचे। समारोह के इस महत्वपूर्ण पल में वे नहीं सिर्फ धार्मिक आदान-प्रदान में शामिल हुए, बल्कि आपसी समर्थन और सद्भावना का संदेश भी देने का मौका बना।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारे अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर साउथ सुपर स्टार रजनीकांत का नाम शामिल है। समारोह से लगातार वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई बड़े स्टार्स हाथों में इनविटेशन कार्ड लिए हुए नजर आए और लाइन में लगकर मंदिर में एंट्री ली।
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और कटरीना कैफ हाथों में इनविटेशन कार्ड लिए राम मंदिर पहुंचे। सिक्योरिटी चेक के पूरे प्रोसेस के बाद इन्हें मंदिर परिसर में एंट्री मिली। वहीं अपने पुत्र अभिषेक के साथ अमिताभ बच्चन भी पहुंचे। तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे।
सोनू निगम ने अयोध्या में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने 'राम सिया राम' गाना के साथ राम मंदिर के माहौल को और भी भक्तिमय कर दिया।अनु मलिक भी दर्शन के लिए पहुंचे।
बॉलीवुड के जाने- माने एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी राम मंदिर पहुंचे। उनके साथ जैकी श्रॉफ, कटरीना कैफ, विक्की जैन माधुरी दीक्षित, डॉक्टर नेने, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आए।